Home   »   Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper...

Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper 2024 with Answer Key PDF

Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper 2024: The Maharashtra HSC Hindi exam 2024 has been successfully conducted today i.e., February 22, 2024 by the Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE). The Maharashtra Board Class 12th Hindi Exam was conducted in the first shift i.e., from 11:00 am to 2:10 pm at various exam centers across the state. As the exam is successfully conducted all the students who appeared in the Maharashtra Board Class 12th Hindi Exam 2024 can check the complete Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper 2024 PDF with the Answer Key in the article below.

Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper 2024

The Maharashtra Board HSC Hindi Exam 2024 was started today (February 22, 2024) at 11:00. The Maharashtra Board Class 12th Hindi exam was set to assess students’ understanding of Hindi language and literature. The Maharashtra Board HSC Question Paper comprised of comprehension passages, grammar rules, poetry analysis, and easy writing. The Maharashtra Board Class 12th Hindi exam 2024 was a total of 100 marks out of which 80 marks were for the theory exam and the remaining 20 marks were for practicals, orals, and projects. To pass the exam, each student must achieve at least 35% on each subject.

Maharashtra HSC Hindi Question Paper 2024

The Maharashtra Board Class 12th Hindi Exam 2024 was conducted for a total of 3 hours and 10 minutes. Students were also provided an extra 15 minutes to read the Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper 2024. For more information regarding the Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper 2024 go through the table mentioned below:

Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper 2024
Exam Conducting Body Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE)
Name of the Examination Maharashtra State Board HSC Examination 2024
Category Question Paper
Maharashtra Board HSC Hindi Exam Date 2024 February 22, 2024
Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper release date 2024 February 22, 2024
Exam Timing 11:00 am to 2:10 pm
Maharashtra Board HSC Hindi Maximum Marks 100 Marks
Negative Marks No Negative Marking

Maharashtra HSC Hindi Question Paper 2024 PDF Download

The Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education conducted the Maharashtra Board HSC Class 12 Hindi Exam 2024 today i.e., February 22, 2024 in the morning shift. The Maharashtra Board Class 12th Hindi exam 2024 was conducted in pen & paper mode. As the exam has been successfully conducted students can download their Maharashtra Board HSC Class 12 Hindi Question Paper 2024 PDF by clicking on the direct link provided here. The question paper PDF will help those who appeared in the Maharashtra Board HSC Class 12 Hindi Exam 2024 to check their performance in the actual exam.

Maharashtra HSC Hindi Answer Key 2024 PDF Download

The Maharashtra Board Class 12th Hindi Answer Key 2024 is an important resource for students to cross-verify their answers after the completion of the exam. The answer key provides a set of correct solutions for the questions asked in the examination, enabling students to assess their performance and identify areas for improvement. The authorities will soon release the Official Maharashtra Board Class 12th Hindi Answer Key 2024 at its official website https://mahahsscboard.in/. Till then students can refer to the unofficial Maharashtra Board HSC Hindi Answer Key 2024 from the direct link shared below.

Maharashtra HSC Hindi Question Paper 2024: Sample Questions

विभाग – १. गद्य (अंक-२०)

कृति १ (अ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर सूचना के अनुसार कृतियाँ पूर्ण कीजिए:

संयोग से तभी उन्हें कहीं से तीन सौ रुपए मिल गए। वही पूँजी मेरे पास जमा करके उन्होंने मुझे अपने खर्च का बजट बना देने का आदेश दिया। जिन्हें मेरा व्यक्तिगत हिसाब रखना पड़ता है, वे जानते हैं कि यह कार्य मेरे लिए कितना दुष्कर है। न वे मेरी चादर लंबी कर पाते हैं; न मुझे सिकोड़ने पर बाध्य कर सकते हैं; और इस प्रकार एक विचित्र रस्साकशी में तीन दिन बीतते रहते हैं। पर यदि अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की प्रतियोगिता हो तो सौ में से दस अंक पाने वाला भी अपने-आपको शून्य पाने वाले से श्रेष्ठ मानेगा।
अस्तु, नमक से लेकर नापित तक और चप्पल से लेकर मकान के किराए तक का जो अनुमानपत्र मैंने बनाया; वह जब निराला जी को पसंद आ गया, तब पहली बार मुझे अपने अर्थशास्त्र के ज्ञान पर गर्व हुआ। पर दूसरे ही दिन से मेरे गर्व की व्यर्थता सिद्ध होने लगी। वे सवेरे ही पहुँचे। पचास रुपए चाहिए… किसी विद्यार्थी का परीक्षा शुल्क जमा करना है, अन्यथा वह परीक्षा में नहीं बैठ सकेगा। संध्या होते-होते किसी साहित्यिक मित्र को साठ देने की आवश्यकता पड़ गई। दूसरे दिन लखनऊ के किसी ताँगेवाले की माँ को चालीस का मनीऑर्डर करना पड़ा। दोपहर को किसी दिवंगत मित्र की भतीजी के विवाह के लिए सौ देना अनिवार्य हो गया। सारांश यह कि तीसरे दिन उनका जमा किया हुआ रुपया समाप्त हो गया और तब उनके व्यवस्थापक के नाते यह दान खाता मेरे हिस्से आ पड़ा।

(२) निम्नलिखित शब्दों के लिए गद्यांश में आए हुए विलोम शब्द लिखिए:
(१) वियोग X______________
(२) उत्तीर्ण X____________
(३) नापसंद X_________
(४) अज्ञान X___________

(३) ‘जीवन में मित्रों का महत्त्व’ इस विषय पर अपने विचार ४० से ५० शब्दों में लिखिए।.

(आ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर सूचना के अनुसार कृतियाँ पूर्ण कीजिए:

सुनो सुगंधा! तुम्हारा पत्र पाकर खुशी हुई। तुमने दोतरफा अधिकार की बात उठाई है, वह पसंद आई। बेशक, जहाँ
जिस बात से तुम्हारी असहमति हो; वहाँ तुम्हें अपनी बात मुझे समझाने का पूरा अधिकार है। मुझे खुशी ही होगी तुम्हारे इस
अधिकार प्रयोग पर। इससे राह खुलेगी और खुलती ही जाएगी। जहाँ कहीं कुछ रुकती दिखाई देगी; वहाँ भी परस्पर
आदान-प्रदान से राह निकाल ली जाएगी। अपनी-अपनी बात कहने-सुनने में बंधन या संकोच कैसा?
मैंने तो अधिकार की बात यों पूछी थी कि मैं उस बेटी की माँ हूँ जो जीवन में ऊँचा उठने के लिए बड़े ऊँचे सपने देखा करती है; आकाश में अपने छोटे-छोटे डैनों को चौड़े फैलाकर ।
धरती से बहुत ऊँचाई में फैले इन डैनों को यथार्थ से दूर समझकर भी मैं काटना नहीं चाहती। केवल उनकी डोर मजबूत करना चाहती हूँ कि अपनी किसी ऊँची उड़ान में वे लड़खड़ा न जाएँ। इसलिए कहना चाहती हूँ कि ‘उड़ो बेटी, उड़ो, पर धरती पर निगाह रखकर’ कहीं ऐसा न हो कि धरती से जुड़ी डोर कट जाए और किसी अनजाने-अवांछित स्थल पर गिरकर डैने क्षत- विक्षत हो जाएँ। ऐसा नहीं होगा क्योंकि तुम एक समझदार लड़की हो। फिर भी सावधानी तो अपेक्षित है ही।
यह सावधानी का ही संकेत है कि निगाह धरती पर रखकर उड़ान भरी जाए। उस धरती पर जो तुम्हारा आधार है- उसमें परिवेश का, तुम्हारे संस्कार का, तुम्हारी सांस्कृतिक परंपरा का, तुम्हारी सामर्थ्य का भी आधार जुड़ा होना चाहिए। हमें पुरानी-जर्जर रूढ़ियों को तोड़ना है, अच्छी परंपराओं को नहीं।

(२) निम्नलिखित शब्दों के लिए गद्यांश में आए हुए समानार्थी शब्द ढूँढ़कर लिखिए:
(१) आनंद-_________________
(२) नभ -____________________
(३) पुत्री -__________________
(४) सजगता -________________

(३) ‘वर्तमान पीढ़ी के युवक-युवतियों का जीवन के प्रति बदला दृष्टिकोण’ इस विषय पर अपने विचार ४० से ५० शब्दों में स्पष्ट लिखिए।.

(इ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग ८० से १०० शब्दों में लिखिए (कोई दो):

(१) ‘आदर्श बदला’ कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए।
(२) ‘पाप के चार हथियार’ पाठ का संदेश लिखिए।
(३) ‘मनुष्य के स्वार्थ के कारण रिश्तों में आई हुई दूरी’ पर अपने विचार ‘कोखजाया’ पाठ के आधार पर लिखिए।

(ई) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का मात्र एक वाक्य में उत्तर लिखिए (कोई दो):

(१) हिंदी के कुछ आलोचकों द्वारा महादेवी वर्मा को दी गई उपाधि का नाम लिखिए।
(२) आशारानी व्होरा जी के लेखन कार्य का प्रमुख उद्देश्य लिखिए।
(३) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर जी’ के किन्हीं दो निबंध संग्रहों के नाम लिखिए।
(४) ‘कोखजाया’ कहानी के हिन्दी अनुवादक का नाम लिखिए।

विभाग- २. पद्य (अंक-२०)

कृति २ (अ) निम्नलिखित पढ्यांश पढ़कर सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए:

अपने हृदय का सत्य, अपने-आप हमको खोजना। अपने नयन का नीर, अपने-आप हमको पीछना।
आकाश सुख देगा नहीं
धरती पसोजों है कही।
हर एक राही को भटककर ही दिशा मिलती रही।
सब हम नहीं, सभ तुम नहीं। बेकार है मुस्कान से ढकना हृदय की खिन्नता। आदर्श हो सकती नहीं, तन और मन की भिन्नता।
जब तक बंधी है चेतना
जब तक प्रणय दुख से बना तब तक न मानूँगा कभी, इस राह को ही में सही।
सब हम नहीं, सच तुम नहीं।

(१) उत्तर लिखिए:
(1) हमें हृदय की इस बात को खोजना है________
(ii) हर एक राही को भटककर मिलती है_______
(iii) इसे मुस्कान से ढकना बेकार है____________
(iv) यह आदर्श नहीं हो सकती है__________

(२) निम्नलिखित शब्दों के प्रत्यय निकालकर पट्‌यांश में आए हुए मूल शब्द ढूँढ़कर लिखिए।
(१) सत्पता________
(२) सुखो___________
(३) राही__________
(४) मुस्कुराहट___________

(३) संघर्ष करने बाला व्यक्ति ही जीवन में सफल होता है। इस विषय पर अपने विचार ४० से ५० शब्दों में लिखिए।

Sharing is caring!

Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper 2024: FAQs

Q1. When was the Maharashtra Board HSC Hindi Exam 2024 conducted?

Ans: The Maharashtra Board HSC Hindi Exam 2024 has been successfully conducted on February 22, 2024.

Q2. Where can I check the complete Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper 2024 with answers?

Ans: The students can check the complete Maharashtra Board HSC Hindi Question Paper 2024 with answers from aur article.

About the Author

Hey there! I'm Sonika an experienced content writer. I craft captivating content for students on various events and subjects like chemistry, physics, and biology. Content perfect for young minds eager to explore the depth of education in India. From molecules to ecosystems, I make complex concepts simple and exciting, specializing in school-level education. Let's journey through the fascinating world of education together!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *